कौशाम्बी,
एस एन कान्वेंट स्कूल एवं एस एन प्ले स्कूल में रंगोली व दिया प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने फुलझडियां जलकर मनाई इकोफ्रेंडली दीवाली,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित एस एन कान्वेंट स्कूल में शनिवार को दीपावली के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं द्वारा “दिया और रंगोली “प्रतियोगिता भव्य रूप से आयोजन कराया गया।इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सुन्दर-सुन्दर रंगीली छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाया गया तथा रंग बिरंगे दिया व थाली भी छात्र छात्राओं के द्वारा बना कर विद्यालय मे प्रस्तुत किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता मे मोनिका , नम्रता और जोया ऑल ग्रुप की छात्राएँ प्रथम स्थान, अतिफ़ा , शाकाक्षी ऑल ग्रुप छात्राओ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वही दूसरी तरफ दिया थाली प्रतियोगिता मे गीतिका (6)प्रथम स्थान,अज़रा (8)द्वितीय स्थान एवं अदिति (6) तृतीय स्थान प्राप्त किया,प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक नौशाद अहमद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है, जो जीवन से नकारात्मकता और अज्ञानता को दूर कर ज्ञान और सच्चाई का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देता है।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के फाउंडर इनायत अहमद,प्रबंधक नौशाद अहमद, विद्यालय की प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी तथा समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।