कौशाम्बी,
डॉ० रिजवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग करारी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन,बच्चो ने जमकर मचाया धमाल,
यूपी के कौशाम्बी जिले डॉ० रिजवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग करारी में नवदृष्टि के साथ नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत में “आरोहण 2025” नामक भव्य उत्सव का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि रिज्वी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव क़र्रार हुसैन का स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ ट्रस्ट के अन्य विशिष्ट अतिथियों रिजवी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० साकिब तौफीक तथा प्राचार्य डॉ० राजेश सक्सेना, रिजवी कॉलेज ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य डॉ० मो. ज़फर अंसारी तथा रिजवी स्प्रिंगफिल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें सचिव क़र्रार हुसैन ने अन्य अतिथियों के साथ भाग लिया। इस शानदार कार्यक्रम की मेज़बानी संस्था के निदेशक डॉ० अनीश अफ़ज़ल तथा कुलसचिव सरताज आलम जी द्वारा की गई।
इस आयोजन का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख कु. श्वेता सोनकर द्वारा किया गया, जिन्होंने सफलतापूर्वक पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन किया। छात्रों ने इस अवसर पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी, जिसमें नबीला और समूह द्वारा स्वागत गीत, मो. वैश समूह द्वारा ग्रुप डांस, खुशी, आन्या, प्रिया द्वारा नृत्य, समर सिंह द्वारा स्टैंडअप कॉमेडी, मो. पयाम समूह द्वारा नाट्य कला, मनीष, प्रिया और समूह द्वारा लेजी डांस, मो. वैश, प्रज्ञा, बृजराज द्वारा गायकी, मो. वैश और पयाम द्वारा शायरी, वैभव द्वारा पियानो प्ले करना तथा कार्यक्रम के अंत में रैंप वॉक, हिमांशु द्वारा नृत्य जैसी प्रस्तुतियां शामिल थी।
“आरोहण 2025” कार्यक्रम के मिस फ्रेशर का खिताब प्रिय शर्मा को, मिस्टर फ्रेशर का खिताब मो. वैश को मिला, वहीं मिस्टर ईव रोहन, मिस ईव खुशी, बेस्ट परफॉर्मर पयाम, टीचेसर्स च्वाइस वैभव रहे। पूरे कार्यक्रम की संपूर्ण क्रमबद्ध संबोधन मेहदी अब्बास द्वारा किया गया। अंत में संस्था के निदेशक द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त किया गया तथा नवप्रवेशित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में संस्था की प्लेसमेंट अधिकारी मंतशा हसीब, कार्यक्रम समन्वयक सुधांशु शर्मा के साथ शिक्षक चिंतामणि पाण्डेय, हिमांशु जायसवाल, वीरेंद्र साहू, विकास शर्मा, सच्चिदानंद कुशवाह, सौरभ सिंह, हसनैन हैदर, जैन अली, अवनीश सिंह, रोहित मिश्रा, मो. ताहा, मंतशा रशीद, मो. इमरान, हामिद अहमद, शुभम पाल, मो. फारूक, तौक़ीर अहमद, शिवचंद, अभयजीत शामिल रहे।
इस गर्वित उत्सव ने सभी नए छात्रों के लिए एक अद्भुत माहौल बनाया, जिसमें उन्हें अपने सहपाठियों के साथ एकजुट होने और नए अनुभव साझा करने का अवसर मिला।