कौशाम्बी,
भरवारी में हर्षोल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती,भक्तों में वितरित किया गया प्रसाद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के हनुमान मंदिर नया बाजार में हनुमान जयंती का पर्व बड़ी श्रद्धा,उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में पुजारी पंडित सुरेश्वर नाथ तिवारी ने मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की और साथ ही साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया, लड्डू का भोग लगाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। समारोह में स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और हनुमान जी के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। हनुमान जयंती समारोह में गोपाल दास केसरवानी ने भजन गाकर लोगों को मन मुग्ध कर दिया।
इस दौरान में रामलीला कमेटी नया बाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र कुमार उर्फ नितुल चौधरी,पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी,पितांबर लाल केसरवानी,दीना नाथ तिवारी,जितेंद्र कुमार,वेद प्रकाश, उमेश कुमार, राकेश कुमार पिंटू अरोडा, प्रकाश चंद, राजेश कुमार, अनुराग गुलाटी, अंकुर केसरवानी , कमलेश केशरवानी, सुभाष चन्द्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।