डीएम ने मलिन बस्ती मंगरोहनी में लोगों को मिठाई व फल प्रदान कर,उनके साथ त्योहार की बांटी खुशियां

कौशाम्बी,

डीएम ने मलिन बस्ती मंगरोहनी में लोगों को मिठाई व फल प्रदान कर,उनके साथ त्योहार की बांटी खुशियां,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने दीपावली के पावन अवसर पर मलिन बस्ती,मंगरोहनी में लोगों को मिठाई व फल प्रदान कर,उनके साथ त्योहार की खुशियां बांटी।

डीएम ने मिठाई व फल वितरण के दौरान ग्रामवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि त्यौहार,सामाजिक एकता एवं खुशियों के आदान-प्रदान का पर्व होता है। हम सब को त्योहार की खुशी, सबके बीच साझा करनी चाहिए। उन्होंने सभी से सौहार्द,आपसी प्रेम के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दीपावली प्रकाश, सदभाव और सामाजिक एकता का प्रतीक पर्व है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor