कौशाम्बी में तेज रफ्तार का कहर:दो बाइक में आमने सामने टक्कर,हादसे में दो युवकों की मौत,एक घायल

कौशाम्बी,

तेज रफ्तार का कहर: दो बाइक में आमने सामने टक्कर,हादसे में दो युवकों की मौत,एक घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहा डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया,वही एक का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना पर दोनों मृतकों में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव के पास की है जहा सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहदा गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र गोरेलाल उम्र 22 वर्ष और निलेश पुत्र रमेश कुमार उम्र 30 वर्ष कौशाम्बी क्षेत्र में घूमने गए हुए थे। लौटते समय उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी तेज रफ्तार बाइक से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही करारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor