खेत में धान की फसल देखने गए किसान की तालाब में डूबकर मौत,घंटे भर की तलाश के बाद मिला शव

कौशाम्बी,

खेत में धान की फसल देखने गए किसान की तालाब में डूबकर मौत,घंटे भर की तलाश के बाद मिला शव,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत में धान की फसल देखने गए किसान की तालाब में डूबकर मौत हो गई,सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब में तलाश की,घंटे भर की तलाश के बाद मिला किसान का शव मिल गया,घटना की जानकारी होने कर परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावा गांव की है जहा के संतोष लोधी (42) पुत्र राजाराम गांव में खेती-किसानी का कार्य करते थे। बुधवार सुबह वह अपनी धान की फसल देखने खेत गए थे। वापस लौटते समय उन्होंने गांव के तालाब में हाथ-पैर धोने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी देर बाद जब उनका शव बरामद हुआ, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

संतोष लोधी अपने पीछे पत्नी संतोषी देवी, तीन बेटियों और दो बेटों को छोड़ गए हैं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में भी शोक की लहर है। संतोष गांव में मेहनती और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे गांव में गम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहायता की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor