बालू और गिट्टी की ट्रकों से इंट्री के नाम पर रुपया लेने का महेवाघाट थाना का वीडियो वायरल,एसपी ने की कार्रवाई,थाना प्रभारी और सिपाही सस्पेंड

कौशाम्बी,

बालू और गिट्टी की ट्रकों से इंट्री के नाम पर रुपया लेने का महेवाघाट थाना का वीडियो वायरल,एसपी ने की कार्रवाई,थाना प्रभारी और सिपाही सस्पेंड,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बालू और गिट्टी की ट्रकों से इंट्री के नाम पर रुपया लेने का महेवाघाट थाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश कुमार ने महेवाघाट थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह और सिपाही शिवम सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश भी दिए है।

एसपी राजेश कुमार ने इस मामले की जांच एएसपी राजेश कुमार सिंह को सौंपा है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में विभागीय व अनुशासनात्मक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

वही एसपी राजेश कुमार की इस कड़ी कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor