कौशाम्बी,
पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में पति,सास और ससुर को किया अरेस्ट,भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले नवविवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था,पुलिस ने मृतका के पति,सास और ससुर को अरेस्ट कर लिया और न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास निवासी दीपक पाल पुत्र प्रेम चन्द्र पाल ने दो दिन पहले करारी थाना पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन के ससुराल वालो ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
करारी थाना पुलिस ने मुकदमे में वांछित मृतका के पति हीरालाल पाल उर्फ मिथुन ,ससुर किशोरी लाल पाल उर्फ नत्थू और सास सुरसती पाल अरेस्ट कर लिया और विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपियों को न्यायालय भेज दिया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








