डॉ.ए. एच.रिज़वी पी.जी. कॉलेज करारी में जनपद स्तरीय अन्तर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का हुआ शुभारंभ

कौशाम्बी:डॉ.ए. एच.रिज़वी पी.जी. कॉलेज करारी में जनपद स्तरीय अन्तर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का हुआ शुभारंभ,

यूपी के कौशाम्बी जिले के डॉ. ए. एच. रिज़वी पी.जी. कॉलेज करारी में डॉ. रिज़वी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के तत्वाधान में जनपद स्तरीय अंतर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य और कौशाम्बी क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जावेद रिजवी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. रिजवी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर प्रो. डॉ. अनीस अफजल, डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ़ लॉ के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद जफ़र, डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडे, डॉ. ए. एच. रिजवी डिग्री कॉलेज करारी के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना, सभी विभागो के विभाग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्यों ने प्रतिभागी टीम का परिचय लेकर खेल का शुभारंभ किया।

पहला मैच डी. डी.आर पब्लिक स्कूल भरवारी और  हुबलाल इंटर कालेज भरवारी के बीच हुआ। अंपायर शैलेन्द्र सिंह ने दोनों टीमों के कैप्टन को बुलाकर टॉस कराया। हुबलाल इंटर कॉलेज के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी की टीम विजेता हुई। इस टीम के सुधांशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरा मैच वैजनाथ अंबिका प्रसाद मिश्र इंटर कॉलेज गंगापारी का पुरवा और उदयराज सिंह इंटर कालेज कनैली के बीच हुआ। जिसमें बैजनाथ अंबिका प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और विजेता टीम रही।जिसमें राघवेंद्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया। खेल सचिव डॉ. मोहित कुमार त्रिपाठी एवं खेल समन्वयक एजाज अहमद ने सभी जीते हुए प्रतिभागी को मेडल देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी ने अनुशासन व्यवस्था में सक्रिय योगदान दिया।

इस अवसर पर मुकेश, ज्ञान सिंह कुशवाहा, दीपक कुमार मिश्र, मतीन खान एवं खेल प्रशिक्षिका हसीरून निशा, राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. मदन मोहन मिश्रा, डॉ. जितेंद्र कुमार वर्मा, अवधेश मिश्रा एवं खेल समिति के सभी सदस्यों ने विजयी टीम के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor