भरवारी के दशहरे में रावण का वध करने हनुमान जी के साथ विंटेज कार से निकले भगवान राम,ढोल नगाड़े के साथ निकला भरवारी का भव्य रामदल

कौशाम्बी:भरवारी के दशहरे में रावण का वध करने हनुमान जी के साथ विंटेज कार से निकले भगवान राम,ढोल नगाड़े के साथ निकला भरवारी का भव्य रामदल,

यूपी के कौशाम्बी।ल जिले के भरवारी कस्बे के नया बाजार के ऐतिहासिक दशहरे में शुक्रवार की देर रात भव्य रामदल निकाला गया। हनुमान जी की आकर्षक मूर्ति के साथ भव्य रामदल नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान विंटेज कार के एक रथ में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान जी तो दूसरे रथ से रावण माता सीता को लेकर निकला।

भव्यता के साथ निकले रामदल का स्थानीय लोगों ने जगह जगह स्वागत किया। रामदल डीजे, ढोल, नगाड़े के साथ निकाला गया। पूरे नगर भ्रमण के बाद देर रात रामदल की झांकी सिंघिया स्थित प्राइमरी स्कूल परिसर पहुंची, जहां राम व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ और प्रभु श्रीराम का तीर रावण के नाभि पर लगते ही रावण धू-धू कर जल उठा। रावण के जलते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान पूरे भरवारी कस्बे को रंगीन लाईटों से सजाया गया। साथ ही साउंड कम्पटीशन के लिए जगह जगह साउंड भी लगाये गये।

राम दल में मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नितुल चौधरी, महामंत्री वेद प्रकाश केसरवानी डैनी, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी,दीपू केसरवानी, पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी, पूर्व सभासद राजेश अग्रहरि, पितम्बर लाल केसरवानी, प्रवेश केसरवानी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

भरवारी नया बाजार के ऐतिहासिक दशहरे के रामदल के आगे आगे चलने वाली हनुमान जी सैकड़ों वर्ष पुरानी श्रृंगार चौकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। स्थानीय लोगों जगह जगह हनुमान जी चौकी रोक कर पूजा अर्चना कर प्रसाद भी चढ़ाया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों के द्वारा खुद पात्र बनकर दर्जनों श्रृंगार चौकियाँ भी निकाली गयी।

भरवारी नया बाजार के दो दिवसीय ऐतिहासिक दशहरे में लाखो दर्शकों की भीड़ होती है। ऐसे में मेले में सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख चौराहों, रेलवे क्रॉसिंग, रावण मैदान सहित अन्य सभी चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स के साथ साथ महिला कांस्टेबल भी तैनात रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor