कौशाम्बी:डीएम ने 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से 90 परिषदीय विद्यालयों का कराया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ अमित पाल ने बुधवार को 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से 90 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कराया,निरीक्षण में 02 शिक्षक/शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये,जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया है।
निरीक्षण में 12 विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति अत्यधिक न्यून पायी गयी। 08 विद्यालयों में एम.डी.एम. की गुणवत्ता एवं फल व दूध वितरण सम्बन्धी अनियमितता पायी गयी। 17 विद्यालयों में शैक्षिक अधिगम स्तर न्यून पायी गयी,जिन्हे कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए सम्बन्धित कक्षाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने के लिए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
ग्राम प्रधान एवं सम्भ्रान्त नागरिकों तथा अभिभावकों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यार्थियों का नामांकन एवं उनका विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित किये जाने का प्रयास सुनिश्चित करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य को निर्देशित किया कि ए.आर.पी., एस.आर.जी. एवं डायट मेण्टर एवं शिक्षक संकुल से नियमित इस सन्दर्भ में समीक्षा करें।
कुल 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा 90 परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षणोपरान्त कुल 37 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस विभिन्न प्रकार की कमियों के दृष्टिगत जारी की गयी है।








