कौशाम्बी में आवारा पशुओं का आतंक,आवारा पशु (सांड) ने किसान को पटका,इलाज के दौरान हुई मौत

कौशाम्बी:आवारा पशुओं का आतंक,आवारा पशु (सांड) ने किसान को पटका,इलाज के दौरान हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश एवं शासन के सख्त निर्देश के बावजूद जिले भर में आवारा पशुओं का आतंक बदस्तूर जारी है,जिसके चलते यह आवारा पशु सड़कों पर दिन रात टहलते हुए दिखाई पड़ते है,जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और इंसान मौत के गाल में समा जाता है।

ताजा मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के जुवरा गांव का है जहा के चंद्रशेखर पांडे पुत्र स्वर्गीय राजाराम पांडे जिनकी उम्र लगभग 83 साल थी वह एक किसान थे, वह अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी एक आवारा पशु (सांड) आया और चंद्रशेखर पांडे को उठाकर पटक दिया।

इस घटना में चंद्रशेखर पांडे का सिर फैट गया,उन्हें गंभीर चोट आई, आनंद फानन में घर वाले उन्हें अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई,उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor