कौशाम्बी:भरवारी नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों की नाक के नीचे आधार केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप,लोगों ने किया हंगामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर कार्यालय स्थित आधार संशोधन केंद्र पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। शनिवार को नबीपुर कार्यालय में आधार संशोधन कराने आए दर्जनों लोगों ने कर्मचारी द्वारा 250 से 300 रुपये की कथित वसूली का आरोप लगाते विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया। सूचना मिलने पर ईओ राम सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और संबंधित को कड़े निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर कार्यालय में स्थित आधार संशोधन केन्द्र पर आधार सही कराने आये दर्जनों लोगों का आरोप है कि केंद्र में मौजूद कर्मचारी प्रत्येक व्यक्ति से आधार संशोधन के लिए 250 से 300 रुपये तक वसूल रहा है। जो लोग यह मनमानी राशि नहीं देते, उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि वे मंझनपुर जाकर मुफ्त में आधार बनवा लें।
कर्मचारी की मनमानी और अवैध वसूली से त्रस्त लोगों शनिवार को अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन और जमकर हंगामा किया, शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वे दो-दो, तीन-तीन दिनों से लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन उनका काम नहीं होता। जब उनकी बारी आती है, तो कर्मचारी 250 से 300 रुपए की मांग करता है।
हंगामा की सूचना पर नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।इस दौरान अधिशासी अधिकारी (ईओ) राम सिंह ने आधार संशोधन केंद्र के कर्मचारी आशीष कुमार को अपने केबिन में बुलाया। उन्होंने आशीष को हिदायत दी कि यदि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसके अतिरिक्त, अधिशासी अधिकारी ने केंद्र के भीतर बैठे कर्मचारियों को आधार संशोधन के लिए निर्धारित सरकारी दरों की सूची दीवार पर चस्पा करने का भी निर्देश दिया।








