कौशाम्बी में SIR में लापरवाही पर BSA ने सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी को किया सस्पेंड

कौशाम्बी:कौशाम्बी में SIR में लापरवाही पर BSA ने सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी को किया सस्पेंड,

यूपी के कौशाम्बी जिले में SIR में लापरवाही पर सहायक अध्यापक को BSA ने सस्पेंड कर दिया है।मामला प्राथमिक विद्यालय मोचाराखास बी०एल०ओ० भाग-286 उ०प्रा०वि० सयारा मीठेपुर मध्य भाग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्य-SIR गणना प्रपत्र प्राप्त न करने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का है जिसपर एसडीएम सिराथू ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया था।

एसडीएम सिराथू के पत्र के आधार पर प्रेषित आख्या पर ऋषि कुमार त्रिपाठी स०अ० प्राथमिक विद्यालय-मोचाराखास बी०एल०ओ० भाग-286 उ०प्रा०वि०-सयारागीठेपुर मध्य भाग पर विधान सभा निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्य-SIR गणना प्रपत्र प्राप्त न करने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है।

जिसमें उल्लिखित किया गया है कि सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी बी०एल०ओ० विधान सभा निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य-SIR गणना प्रपत्र प्राप्त करके अपना कार्य करने से मना किया गया है।

सुपरवाइजर द्वारा भी कई बार फोन से वार्ता कर निर्देशित किया कि विधान सभी निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य-SIR गणना प्रपत्र प्राप्त करने एवं ससमय कार्य पूर्ण कर लें किन्तु सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी ने न ही गणना प्रपत्र प्राप्त किया और न ही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोई रुचि ली है। जिससे SIR कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है। जिस कारण उनको लगातार उच्चाधिकारियों से घोर असंतोष का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीएम सिराथू के कार्यालय द्वारा प्रस्तुत आख्या के क्रम में विधान सभा निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण कार्य-SIR गणना प्रपत्र प्राप्त न करने एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

उन्होंने अपील की है कि निर्वाचन कार्य में शानदार कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को जनपद स्तर पर उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। निर्वाचन कार्य शासन की प्राथमिकता में होता है। अतः बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्य कर रहे समस्त बी०एल०ओ० पूर्ण मनोयोग से निर्धारित समयावधि में कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें। जिससे भविष्य में किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor