नगर पालिका भरवारी के रसूलपुर गिरछा स्टेडियम में दो दिवसीय विधायक/सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन

कौशाम्बी:नगर पालिका भरवारी के रसूलपुर गिरछा स्टेडियम में दो दिवसीय विधायक/सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में युवा कल्याण विभाग एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में विधान सभा सिराथू के विधान सभा स्तरीय बालक/बालिका के सब जूनियर, सीनियर, वर्ग की दो दिवसीय विधायक/ सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन ग्रामीण स्टेडियम गिरसा मे किया गया।

विधायक/सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर ने उद्घाटन किया। जिसमे ग्रामीण परिवेश से आए हुए बच्चो ने अपनी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर सीनियर बालक कुश्ती वर्ग मे नीरज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विपिन कुमार उप विजेता रहे ।जूनियर बालक वर्ग मे शिवम ने प्रथम स्थान,कृष्णा प्रसाद द्वितीय स्थान पर रहे । सब जूनियर वर्ग बालक कबड्डी मे विजेता कसिया पश्चिम जबकि उप विजेता गिरसा की टीम रही।

एथलेटिक्स मे 100मीटर सब जूनियर बालक मे अंकुश कुमार विजेता बालिका मे प्रतिमा भारतीय विजेता रही।इस अवसर पर विविध विधाओ मे प्रतिभागियो ने बढ चढकर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी मंझनपुर अंशु मिश्रा ने बताया कि यह विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता है,इसमें 8 खेल विद्याओं में प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है।इस आयोजन के विजेता खिलाड़ियों को जिलास्तरीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा,इसके बाद यह मंडल स्तर और प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor