कौशाम्बी:SIR में हो रही समस्या को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने की बैठक,बोले आगामी चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाए कार्यकर्ता,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के कछुवा में शनिवार को समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने और संचालन शाहनवाज हुसैन ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने की, उन्होंने संगठन, जनता की समस्याओं और आगामी चुनावी की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की।
SIR के कारण जनता को हो रही कठिनाइयाँ और मतदाता सूची में लगातार आ रहीं अनियमितताएँ पर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि SIR से जुड़ी समस्याओं को लेकर पार्टी लगातार आवाज उठा रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री ने मौजूद कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जनता के बीच जाएँ, समस्याएँ सुनें और हर स्तर पर मदद करें।उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने, मतदाता सूची की जाँच करने और छूटे हुए नाम जोड़वाने का भी निर्देश दिया।
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि आज जनता महंगाई, बेरोजगारी और अव्यवस्था से त्रस्त है और समाजवादी पार्टी ही लोगों की सच्ची आवाज बनकर खड़ी है।उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार आने पर युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती शुरू होगी, बेरोजगारी कम होगी और जिले में अस्पताल, सड़कें और पुलों के निर्माण कार्य तेज़ी से कराए जाएंगे।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का बड़ा नुकसान हुआ है।उन्होंने साफ कहा मैं जीवनभर समाजवादी पार्टी में रहूंगा, जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के विधायक या मंत्री के कह देने से कुछ नहीं होता, ज़मीन पर काम तभी होगा जब संगठन मजबूत होगा और जनता की आवाज बुलंद की जाएगी।उन्होंने SIR की शिकायतों पर तेज़ी से कार्य करने और जनता को होने वाली दिक्कतों को प्राथमिकता से निपटाने का आह्वान किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया
इस दौरान प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र केसरवानी,आनंद लोहान सिंह पटेल सहित सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।








