डीएम ने विकास खण्ड कौशाम्बी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण,अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश

कौशाम्बी: डीएम ने विकास खण्ड कौशाम्बी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण,अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कौशाम्बी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

डीएम द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर ए.पी.ओ. (मनरेगा) पंकज सोनकर, सहा0 लेखाकार मोहम्मद अली एवं तकनीकी सहायक अजय रावत के अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिकायती रजिस्टर एवं सीएम हेल्पलाइन रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर, शिकायत प्राप्ति का दिनांक व शिकायत निस्तारण की आख्या अवश्य अंकित किया जाय तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाय, जिससे पात्र व्यक्ति शीघ्र लाभान्वित हो सकें। अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।

डीएम द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत पंजिका के अवलोकन पर सचिव, ग्राम पंचायत को आवेदन रिसीविंग नहीं कराये जाने एवं रजिस्टर में अंकित न किए जाने/आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक विकास अधिकारी (पं0) से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई की स्थिति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (पं0) से कहा कि 02 कार्यालयों/02 पटलों के प्रभार वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की रोस्टरवार सूची लगाई जाय। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा सेल एवं कार्यालय सहायक विकास अधिकारी (पं0) का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor