कौशाम्बी: दिसंबर में मनाया जाएगा टीका उत्सव,छूटे बच्चों का सत्र स्थल पर होगा टीकाकरण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वास्थ्य विभाग दिसंबर माह में ‘टीका उत्सव’ मनाएगा। इस दौरान 1 से 31 दिसंबर तक नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। यह जानकारी अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने दी।
डॉ नीरज कुमार ने बताया कि टीका उत्सव के तहत पेंटा-1, एमआर-1 और एमआर-2 के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में लगभग दस हजार बच्चे ऐसे हैं जो किसी न किसी टीके से वंचित हैं। इस अभियान का उद्देश्य सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाना है।
सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने आम जनता से टीका उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराने का आग्रह किया। सीएमओ ने यह भी बताया कि टीकाकरण कई गंभीर बीमारियों से बचाव की कुंजी है।
अभियान के तहत, सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में उन बच्चों की विशेष सूची (ड्यू लिस्ट) तैयार करेंगी जो टीकाकरण से वंचित हैं। सत्र से एक दिन पहले, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभिभावकों को बुलावा पर्ची भेजेंगी और उन्हें सत्र स्थल पर लाकर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगी।
इसके अतिरिक्त, अपने क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति की बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में उन माताओं और अभिभावकों को बुलाया जाएगा जिनके बच्चे किसी टीके से वंचित हैं। उन्हें पूर्ण टीकाकरण के लाभों से अवगत कराया जाएगा और बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिन परिवारों द्वारा टीकाकरण का विरोध किया जाएगा, उनके बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और प्रभावशाली व्यक्तियों की मदद ली जाएगी।
जिसका उद्घाटन सीएमओ डॉ0 संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य के मंझनपुर में रिबन काटकर किया,जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मंझनपुर, who से आर0 आर0 टी0,Dmc यूनिसेफ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर,अवनीश मिश्रा, bcpm घनश्याम पाल, aro सूर्य भान यादव , bmc ,who FM आदि उपस्थिति थे।








