भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूर का था झाड़ियों में मिला रक्तरंजित शव,मृतक की मां ने दो युवकों पर हत्या का लगाया आरोप,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूर का था झाड़ियों में मिला रक्तरंजित शव,मृतक की मां ने दो युवकों पर हत्या का लगाया आरोप,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार की सुबह झाड़ियों में मिले युवक के रक्तरंजित शव की शिनाख्त हो गई है,मृतक भवन निर्माण के कार्य में लगे मध्य प्रदेश के मजदूर का था,मृतक की मां ने मंझनपुर कोतवाली में ठेकेदार पर बेटे सूरज की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का केस दर्ज कराई थी।

मध्य प्रदेश के रीवा जनपद अंतर्गत बैकुंठ थाना क्षेत्र के भस्मा गांव की रहने वाले उमा देवी अपने बेटे सूरज ,बहु और दो नाती के साथ कौशाम्बी में रहकर मजदूरी करते हैं।वर्तमान समय में उमा परिवार के साथ ओसा चौराहा स्थित दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज के पीछे नवनिर्मित बिल्डिंग में मजदूरी का काम कर रहे थी तथा वही अस्थाई रह रहे थे।

उमा देवी ने सदर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि बिल्डिंग के मजदूरों का ठेकेदार सन्तलाल पुत्र अशर्फीलाल का लड़का विशाल निवासी पीपल गांव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व भांजा छोटू पुत्र विजय निवासी टिकुरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज मंगलवार की रात्रि 8 बजे आए और जबरदस्ती सूरज को अपने दो पहिया वाहन में बैठकर कहीं लेकर चले गए।देर रात्रि सूरज घर नहीं आया तो अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए दोनों युवक पर बेटे सूरज की हत्या कर शव ठिकाने लगाए जाने की शिकायत पुलिस से की थी।

पुलिस केजी सूचना कर उमा देवी पोस्टमाटर्म हाउस पहुंच गई और बेटे की पहचान किया, पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor