गैस एजेंसी में पत्रकार से मारपीट,मालिक व बेटों पर मारपीट का आरोप,पत्रकारों आक्रोश

कौशाम्बी:गैस एजेंसी में पत्रकार से मारपीट,मालिक व बेटों पर मारपीट का आरोप,पत्रकारों आक्रोश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर स्थित कमला गैस एजेंसी में खबर कवरेज के दौरान गैस एजेंसी मालिक और उनके बेटो पर पत्रकार के साथ अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित पत्रकार ने घटना के संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कमला गैस ej ने का है जहा एक अखबार के पत्रकार विपुल तिवारी को कमला गैस एजेंसी में गैस सिलेंडरों की अवैध कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी की पड़ताल और कवरेज के लिए वह 06 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:30 बजे एजेंसी पर पहुंचे थे। वहां मौजूद ग्राहकों से पूछताछ के दौरान उन्होंने वीडियोग्राफी शुरू की, जिस पर एजेंसी के कर्मचारियों ने एतराज जताया।

आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा मना करने के बाद एजेंसी मालिक देवकुमार सोनकर ने अपने साथियों के माध्यम से पत्रकार से गाली-गलौज कराई। विरोध करने पर मालिक देवकुमार सोनकर और उनके बेटों ने पत्रकार पर हमला बोल दिया। मारपीट में पत्रकार के पेट और सीने में चोटें आईं। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई और कहा गया कि यदि FIR कराई तो फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।

पत्रकार ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि देवकुमार सोनकर पूर्व में भी कई लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराते रहे हैं तथा SC/ST एक्ट का दुरुपयोग कर मनोबल बढ़ाते हैं।

पत्रकार विपुल तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक थाना मंझनपुर से कमला गैस एजेंसी के मालिक, उनके पुत्रों और एजेंसी कर्मियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor