मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला,प्राचार्य ने द्वितीय वर्ष के 97 छात्रों को एक महीने के लिए किया सस्पेंड,लगाया 5 हजार का अर्थदंड

कौशाम्बी:मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला,प्राचार्य ने द्वितीय वर्ष के 97 छात्रों को एक महीने के लिए किया सस्पेंड,लगाया 5 हजार का अर्थदंड,

यूपी के कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है,जहा प्रथम वर्ष के मेडिकल के छात्रों से द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा रैगिंग किया गया है,इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने द्वितीय वर्ष के 97 छात्रों को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है,वही दोबारा ऐसी घटना न दोहराई जाए इसके लिए छात्रों पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।

मामला कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज का है जहा के प्राचार्य डॉ० हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष 2025 के छात्रो की रैगिंग से सम्बन्धित 30.11.2025 को एन्टी रैगिंग सेल नई दिल्ली से प्राप्त शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी में गठित एन्टी रैगिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा की जांच की गई,जांच में द्वितीय वर्ष के छात्रो द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रो की रैगिंग किये जाने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंम्भीरता एवं एन्टी रैगिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सा महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने एवं इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो,इसके दृष्टिगत द्वितीय वर्ष के 97 छात्रो को 5 हजार रुपए के अर्थदण्ड के साथ एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor