पुलिस ने मेले में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाली 6 महिलाओं को किया अरेस्ट,चोरी के गहने बरामद

कौशाम्बी:पुलिस ने मेले में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाली 6 महिलाओं को किया अरेस्ट,चोरी के गहने बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले की करारी थाना पुलिस ने मेले में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाली 6 महिलाओं को  अरेस्ट किया है,पुलिस ने महिलाओं के पास से चोरी के गहने बरामद किया है।

मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा के अभिमन्यु विश्वकर्मा पुत्र स्व० रामचन्द्र निवासी ग्राम अर्का फतेहपुर थाना करारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि मेरी दादी व मेरी मौसेरी बहन गांव के बाहर लगे मेला को देखने गयी थी। रास्ते में 03-04 अज्ञात महिलाओं ने सुनसान जगह होने पर मेरी बहन को दो तीन थप्पड़ मार कर उसके गले से सोने की लॉकेट को छीन लिया गया और फरार गयीं।

तहरीर के आधार पर थाना करारी पर सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में  जुटी हुई थी, पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उषा देवी पत्नी राजकुमार निवासिनी बैसकाटी थाना करारी जनपद कौशाम्बी (मायका), गुलामीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी (ससुराल), अनीता देवी पत्नी अनिल , विमला देवी पत्नी शिवा  राजकुमारी उर्फ ननकी देवी पत्नी स्व० राजकुमार ,ननकी पत्नी रमेश समस्त निवासी बैसकाटी थाना करारी और मंजू पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासिनी फैजीपुर थाना पश्चिम शरीरा को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने पूछताछ के दौरान पकड़ी गई महिलाओं के कब्जे से चोरी के 5 लाकेट/माला, जिसमें मालाओं में गुथे हुए 4 पीली धातु के लाकेट व एक सफेद धातु का लाकेट, 1500 रुपये एवं 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बदामद किया है।

पुलिस के पूछताछ करने पर पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि हम लोग आस पास में लगे मेलों व भीड़‌ भाड़ वाले अपने जनपद व दूसरे जनपद के स्थानों की जानकारी कर लूट व छिनैती की घटना करने जाते है। महिला होने के कारण कोई हम लोगो पर जल्दी शक नहीं करता है। राजकुमारी उर्फ ननकी ने बताया कि साहब हम लोगों का यह एक गिरोह है, हम लोग एक साथ ही घटना को अंजाम देने जाते है तथा हम लोग अपने गिरोह के मुखिया विमला देवी पत्नी शिवा को मानते है। वहीं हम लोगों को जहां जहां कहती है हम लोग साथ साथ जाते है और लूट, छिनैती व पाकेटमारी की घटना करते है। हम लोगों द्वारा लाकेट, मोबाइल व रुपए अलग अलग मेलों से चोरी किए गए थे।

पुलिस ने लिखापढ़ी कर सबक को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor