बी.एल.ओ. को गणना-प्रपत्र जिन्होंने अभी तक जमा नहीं किया है,वे सभी 11 दिसम्बर को गणना-प्रपत्र अवश्य जमा करा दें: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कौशाम्बी: बी.एल.ओ. को गणना-प्रपत्र जिन्होंने अभी तक जमा नहीं किया है,वे सभी 11 दिसम्बर को गणना-प्रपत्र अवश्य जमा करा दें: उप जिला निर्वाचन अधिकारी,

यूपी के कौशाम्बी उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर ने जनपद के समस्त जन-सामान्य को सूचित किया है कि जिन मतदाताओं ने बी0एल0ओ0 द्वारा वितरित किये गये गणना-प्रपत्रो को सम्बन्धित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी के पास अभी तक जमा नहीं किया है, ऐसे मतदाता 11.12.2025 (बृहस्पतिवार) को अपने बूथ लेविल अधिकारी के पास गणना-प्रपत्र को अवश्य जमा कर दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता द्वारा अपने गणना-प्रपत्रो को सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के पास जमा नहीं किया जाता है, तो उसका नाम आलेख्य प्रकाशित की जानी वाली मतदाता सूची में नहीं आएगा।

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जनपद की तीनो विधानसभाओं के समस्त-1277 बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलां द्वारा तैनात किये गये बूथ लेविल एजेन्ट के साथ 12 एवं 13.12.2025 को बैठक आयोजित की जायेंगी। बैठक में समस्त दलों के बूथ लेविल एजेन्ट को बी0एल0ओ0 द्वारा चिन्हित किये गये ए0एस0डी0 (मृतक, अपसेन्ट, शिफ्टेड, डबल) मतदाताओं की सूची प्राप्त करायी जायेंगी एवं प्राप्ति पर हस्ताक्षर समस्त बूथ लेविल एजेन्ट से प्राप्त किये जायेगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की है कि 12 एवं 13.12.2025 को आयोजित होने वाली बैठक में बूथ लेविल एजेन्ट को सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर उपस्थित होने की सूचना अवश्य दें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor