कौशाम्बी:भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी की इंटर की छात्रा प्रतिमा यादव को मेरिटोरियल टेस्ट 2025 में मिला प्रथम स्थान,छात्रा को पुरस्कार स्वरूप मिला लैपटॉप,
यूपी के कौशाम्बी जिले का भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी लगातार छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रतियोगी भावना और तकनीकी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न नवाचारपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में सनहाई चैरिटेबल ट्रस्ट, आज़मगढ़ के सहयोग से मेरिटोरियल टेस्ट 2025 का सफल आयोजन किया गया। टेस्ट का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक क्षमता को पहचानना, उनमें उत्साह भरना तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना था।
इस परीक्षा में इंटरमीडिएट वर्ग के सभी विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया। परिणाम घोषित होने के बाद प्रतिमा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप डेल कंपनी का लगभग 45,000 रुपये मूल्य का लैपटॉप पुरस्कार स्वरूप दिया गया। यह पुरस्कार न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है, बल्कि आगे की पढ़ाई में तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगा।
द्वितीय स्थान पर रहीं वैष्णवी द्विवेदी तथा तृतीय स्थान पर रहे हर्ष गुप्त को उच्च गुणवत्ता वाले स्टडी टेबल लैंप भेंट किए गए, जिससे उनका अध्ययन और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित बनेगा। इस सम्मान ने तीनों ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और गर्व की चमक भर दी।
पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह, स्कूल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नसीम, सीनियर शिक्षक अवधेश मिश्रा एवं ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के निदेशक संदीप सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने इस आयोजन को विद्यालय की गुणवत्ता-प्रधान शिक्षा व्यवस्था का मजबूत प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे परीक्षण न केवल छात्रों की क्षमताओं को तराशते हैं, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करते हैं।उन्होंने विजेता छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी की यह पहल न केवल प्रतिभाओं को पहचानने वाली है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अच्छी पढ़ाई, आधुनिक संसाधन और प्रेरणादायक वातावरण मिलकर ही एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं।








