कौशाम्बी में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं असिस्टेन्ट लीगल एण्ड डिफेन्स काउन्सिल के पद के लिए आवेदन आमन्त्रित,इच्छुक व्यक्ति 24 दिसम्बर तक करें आवेदन

कौशाम्बी:लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं असिस्टेन्ट लीगल एण्ड डिफेन्स काउन्सिल के पद के लिए आवेदन आमन्त्रित,इच्छुक व्यक्ति 24 दिसम्बर तक करें आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने बताया कि जनपद न्यायालय कौशाम्बी में लीगल एण्ड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में 02 पदों-डिप्टी चीफ एण्ड डिफेन्स काउन्सिल के एक पद, मानदेय-45000 तथा असिस्टेन्ट लीगल एण्ड डिफेन्स काउन्सिल के एक पद, मानदेय 20000 से 30000 पर चयन के लिए निर्धारित योग्यता प्राप्त भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं, जिनको संविदा के आधार पर प्रारम्भतः 02 वर्ष के लिए रखा जाएगा। उनकी सविंदावधि उनके संतोषजनक कार्य प्रदर्शन के आधार पर वर्षानुवर्ष बढ़ाई जा सकतीं है।

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इन पदो के चयन के सम्बन्ध में विस्तृत विज्ञापन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के विस्तृत दिशा-निर्देश में अर्हता को पूर्ण करने वाले व्यक्ति निर्धारित आवेदन-प्रारूप पर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अपने आवेदन-पत्र. विज्ञापन के प्रकाशन होने की तिथि से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के कार्यालय में 24.12.2025 की सायं 05ः00 बजे कार्यालय अवधि तक प्राप्त करा सकतें हैं।

उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत/अधिक जानकारी, दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र के प्रारूप जनपद न्यायालय की वेबसाइट www.kaushambi.dcourts.gov.in माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in तथा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in से डाउनलोड किए जा सकतें हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor