कौशाम्बी:पुलिस लाइन में तैनात बलिया निवासी दारोगा निर्मल मिश्रा की तबियत बिगड़ी, इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में निधन,परिजनों एवं विभाग में शोक की लहर,
यूपी के कौशाम्बी पुलिस लाइन में तैनात बलिया जिले के सिकंदरपुर निवासी दारोगा निर्मल मिश्रा की रविवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई,लोग उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वह काफी दिनों से लीवर संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था।उनके निधन से परिजनों एवं पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र के जमुई निवासी निर्मल कुमार मिश्र पुत्र यतींद्रनाथ मिश्रा वर्ष 1991 में सिपाही पद से पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। इन दिनों वह दारोगा के रूप में पुलिस लाइन में तैनात थे। वह ओसा में किराए का कमरा लेकर रहते थे। रविवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे साथी दारोगा शैलेंद्र कुमार इलाज के लिए निर्मल मिश्रा को मेडिकल कालेज लाए। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिवंगत दारोगा के ज्येष्ठ पुत्र आशुतोष मिश्रा ने बताया कि वह परिवार के साथ प्रयागराज में रहते हैं। दूसरे नंबर का भाई अंशुमान मिश्र परास्नातक की पढ़ाई करता है। इकलौती बहन प्रज्ञा भी एमएससी कर रही है। मां पूनम मिश्रा गृहणी हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कराया जा रहा है। घटना की जानकारी पर दिवंगत साथी के स्वजन भी आ गए हैं। ससम्मान उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।








