कौशाम्बी में तीन सालों ने मिलकर की थी अपने बहनोई की निर्मम हत्या,बहन पर शक करने से नाराज थे भाई,पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया खुलासा

कौशाम्बी: तीन सालों ने मिलकर की थी अपने बहनोई की निर्मम हत्या,बहन पर शक करने से नाराज थे भाई,पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया खुलासा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार की सुबह सराय अकिल थाना क्षेत्र में बोरी में मिले हुए युवान के शव का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है,पुलिस ने मृतक के तीन सालों को अरेस्ट किया है,आरोपी भाई अपनी बहन को प्रताड़ित किए जाने और उसकी अश्लील फोटो कई लोगों को भेजे जाने से नाराज थे,पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के मवैया गांव के पास रविवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव बोरी में मिला था,ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई थी।

एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस और सर्विलांस टीम ने CCTV कैमरे की जांच में मृतक की पत्नी के दो सगे भाइयों और पत्नी के एक चचेरे भाई को अरेस्ट किया है,पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ककरहाई थाना सराय अकिल आरोपी गुड्डू पुत्र मौला का बहनोई था,गुड्डू ने आरोप लगाया कि मृतक जीजा सुरेंद्र उसकी बहन पर शक करता था और प्रताड़ित करता था और उसकी बहन की अश्लील फोटो भी कई लोगों को भेज दिया था,जिससे वह नाराज था।

गुड्डू ने बताया कि 13 दिसंबर को उनका बहनोई सुरेन्द्र गांव आया था,जानकारी होने पर उसने प्लान बनाया और अपने बहनोई को गांव के बाहर बाग में मिलने के लिए बुलाया जहा पर उसका छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी आ गए,तीनों लोगों ने मिलकर उसको डंडा मारकर मार डाला और बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया और बाइक को कुछ दूर पर खड़ी कर दिया और भाग गए।

पुलिस ने सराय अकिल थाना क्षेत्र के किलनहाई नदी के पास से गुड्डू पुत्र मौला,गोलू पुत्र मौला और चचेरे भाई महेश पुत्र सूरजदीन को अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक युवक का बोरी में रक्तरंजित शव मिला था,महज 12 घंटे में पुलिस टीम ने मामले की अखिला कर दिया और सर्विलांस टीम ने साक्ष्य संकलन किया तो पता चला कि मृतक के भाइयों ने ही मिलकर अपने बहनोई की हत्या की थी,आरोपी गुड्डू ने बताया कि उसका बहनोई उसकी बहन की अश्लील फोटो कई लोगों को भेज दिया था और प्रताड़ित करता था,जिसके चलते उन्होंने मिलकर अपने बहनोई की हत्या कर दी।तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और न्यायालय पेश किया जा रहा है।हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor