कौशाम्बी:कौशाम्बी में करंट लगने से पुरोहित की मौत,भाई को बचाने गया बड़ा भाई गंभीर झुलसा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में करंट लगने से कड़ा धाम शीतला मंदिर के एक पुरोहित की मौत हो गई,वही भाई को बचाने गया बड़ा भाई गंभीर रूप से झुलस गया,परिजनों ने दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने पुरोहित को मृत घोषित कर दिया,और बड़े भाई का इलाज चल रहा है।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के शीतलाधाम की है जहा के उदित उर्फ छोटू पंडा और अमित पुत्र बम्बोला पंडा पुरोहित का काम करते थे, अमित अपने घर में नहा रहे थे,तभी नल में उतरे करंट की चपेट में आ गए। उनकी चीख सुनकर छोटे भाई उदित उर्फ छोटू जो दूसरे बाथरूम में नहा रहे थे, उन्हें बचाने पहुंचे गीले शरीर के कारण दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए।परिजनों ने आनन फानन में दोनों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।जहा इलाज के दौरान उदित उर्फ छोटू की मौत हो गई।वही अमित की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अरबमामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।








