कौशाम्बी:घर के बगल में बंधी हुई गाय को खोल कर लेजाकर काटने का आरोप,कुंए से मिला गौमांस का अवशेष,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के बगल में बंधी हुई गाय को खोल कर ले जाने और उसे काट डालने का आरोप लगाते हुए युवक ने पुलिस से शिकायत की है,पुलिस और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कुंए से गौमांस का अवशेष मिला है,पुलिस ने गौमांस के अवशेष को कुएं से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया जांच में जुटी हुई है।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद का है जहा के शिव प्रसाद पुत्र शिव शरन ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी भूरी रंग की एक गाय घर के बगल में बंधी हुई थी,रविवार की रात उसकी गया को कोई खोल ले गया,सोमवार की सुबह देखा तो गाय गायब थी,हिंदू संगठना के लोगो को इसकी सूचना दिया तो उन लोगों ने खोजा तो पता चला कि अख्तर के कुएं में गाय को काटकर उसके अवशेष पड़े हुए है,पुलिस की सहायता से गाय के अवशेष को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है।
पुलिस ने गौमांस के अवशेष को कब्जे में लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।








