रोजगार मेले में 85 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग,42 का हुआ चयन

कौशाम्बी:रोजगार मेले में 85 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग,42 का हुआ चयन,

यूपी के जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय ITI, कौशल विकास मिशन एवं सांईनाथ प्राइवेट ITI चलौली के संयुक्त तत्वाधान में सांईनाथ प्राइवेट ITI के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा-कृष्णा मारूति ने 24 एवं एडको इण्डिया ने कुल 18 चयन किये।

यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में 85 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 42 का चयन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक कपिल सिंह, जिला सेवायोजन कार्यालय के व0 सहायक विनोद कुमार सिंह व प्रधान सहायक निसार अहमद उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor