कौशाम्बी:राम वन गमन मार्ग निर्माण में लगे मेटल बीम व स्पेशल पार्ट चोरी करने वाले कानपुर के 03 चोर अरेस्ट,पिकअप गाड़ी सहित सामान बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में थाना संदीपन घाट पुलिस ने टी वन गमन मार्ग निर्माण में लगने वाले मेटल बीम व स्पेशल पार्ट चोरी करने वाले कानपुर के 03 चोरों को अरेस्ट किया है,पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिकअप गाड़ी और चोरी का समान व रूपये बरामद किया है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र की है जहा 28.11.2025 को राम वनगमन मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कर्मचारी कौशिक पुत्र रणवीर सिंह निवासी सरकोरिया थाना इगलास जनपद अलीगढ़ ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोड के किनारे लगे मेटल बीम व अन्य स्पेशल पार्ट अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना संदीपन घाट पर मु0अ0सं0 270/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में थाना संदीपन घाट पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा छितापुर बसेढी मार्ग पर राम वनगमन मार्ग के अण्डरपास के नीचे चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन आते हुये दिखाई दिया, जिसे रोकने के लिये टार्च की रोशनी से इशारा किया गया तो चालक गाड़ी रोककर उतरकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा गाड़ी के अन्दर बैठे 02 अन्य युवकों को भी पकड़ लिया गया।
पकड़े गये युवकों ने अपना नाम प्रदीप पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नीभू थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, विकास उर्फ अन्नू पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम उसरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात और सुचेन्द्र स्व० शिवपाल सिंह निवासी नीभू थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात बताया। गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें से चोरी किये हुये 13 स्पेशल पार्ट गिल लोहे के, 160 नट बोल्ट, 01 रिंच व 02 पाना बरामद किया तथा आरोपियों की तलाशी से उनके पास से 14070/- रूपये व 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये। विधिक कार्रवाई के पश्चात आरोपियों को न्यायालय भेजा गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








