कौशाम्बी:सीडीओ ने अटल रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले के सघन प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0 सिराथू के परिसर में आयोजित होने वाले बृहद अटल रोजगार मेले एवं अप्रेन्टिसशिप मेले के सघन प्रचार-प्रसार वाहन को विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह प्रचार वाहन जनपद के सभी स्थानों में पहुॅचकर बृहद अटल रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का प्रचार-प्रसार करेंगी।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु, जिला सेवायोजन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार सिंह एवं कौशल विकास मिशन कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।








