कौशाम्बी:डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की।डीएम ने जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि विशेष ध्यान देते हुए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। आशाओं के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा के साथ ही आशाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाय कि वे नियमित चेक-अप करायें एवं आयरन फोलिक एसिड टेबलेट भी खाएं।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से एच.आर.पी. महिलाओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि एच.आर.पी. महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित जॉच के साथ ही आशाओं को सक्रिय रखा जाय एवं प्रसव की ड्यूडेट के अनुसार पहले से ही आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करा लिया जाय। एच.आर.पी. का कारण क्या है, इसका भी रिकार्ड रखा जाय। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं सिराथू को नॉट रिपोर्टेड प्रसव पर ध्यान देते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने एस.एन.सी.यू. की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि समिति बनाकर एस.एन.सी.यू. के समुचित तरीके से क्रियाशीलता के दृष्टिगत चेकलिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि सभी प्रसव केन्द्रों पर न्यूबार्न बेबी के उपचार से सम्बन्धित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिया जाय। सभी प्रसव केन्द्र रात्रि में क्रियाशील रहें एवं सभी में जांच भी क्रियाशील रहें व चिकित्सक उपस्थित रहें।
उन्होंने बाल मृत्युदर की समीक्षा के दौरान सीएमओ से कहा कि बाल मृत्यु के कारणों का अध्ययन कर एस.ओ.पी. तैयार किया जाय, ताकि इसे न्यूनतम/रोका जा सकें। उन्हांने सैम एवं मैम बच्चां को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने एवं आभा आई.डी. व एन.सी.डी. स्क्रीनिंग में और प्रगति लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने सीएमओ डॉ0 संजय कुमार से कहा कि सी.एच.ओ के कार्यों की नियमित समीक्षा की जाय तथा ठीक प्रकार से कार्य न करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को एम्बुलेन्स सेवा को और बेहतर करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. संजय कुमार एवं सी.एम.एस. डॉ. सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।








