कौशाम्बी:सगाई के बाद युवक ने मंगेतर का बनाया अश्लील वीडियो, दहेज में मांगे एक करोड रुपए,पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सगाई के बाद युवक ने बातचीत के दौरान मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाने और शादी करने के एवज में एक करोड़ की डिमांड करने,एक करोड़ रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है,वही जब युवती के परिजनों ने पैसा देने से मना किया तो युवक ने शादी करने से ही मना कर दिया,पीड़िता युवती के पिता के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा का है,जहा युवती के पिता ने एसपी राजेश कुमार से शिकायत करते हुए बताया गया कि उन्होंने अपनी बेटी की सगाई 09 जून 2025 को उत्कर्ष अग्रवाल पुत्र शोभित अग्रवाल मोहल्ला जार्ज टाउन, नवीन ग्रीन अपार्टमेन्ट केपी कालेज के सामने प्रयागराज के साथ किया था। सगाई में में 5 लाख रूपये नगद,1 सोने की अगूठी सोने व 70,000/ रु मिलना में दिया गया था। शादी 08 फरवरी 2026 को होनी थी, लेकिन सगाई के बाद उत्कर्ष अग्रवाल बेटी के मोबाइल पर आडियो व वीडियो काल करके बाते करने लगा, धीरे-धीरे करके उत्कर्ष अग्रवाल ने बहला फुसलाकर उसकी कुछ निजी वीडियों बना लिया है और अश्लील वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर दहेज में 1 करोड़ रूपयें की मांग करने लगा। ज़ब युवती के पिता कहा कि शादी तो 25 लाख रूपये में तय हुई है अब 1 करोड़ की बात कहा से आ गयी। तो इस पर उत्कर्ष अग्रवाल व उसके पिता ने गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए सगाई तोड देने की धमकी दी।
उत्कर्ष की बहन नियति अग्रवाल ने उन्हें फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दिया, जब बात करने के लिये उत्कर्ष अग्रवाल के घर गए तो वहा पर उत्कर्ष अग्रवाल उसके पिता शोभित अग्रवाल उसकी मां शिप्रा अग्रवाल सभी लोगो ने अभद्रता की और अपमानित किया और शादी में 1 करोड रूपये नही देने पर सगाई तोड़ देने और लड़की को बदनाम कर देने की धमकी दी।एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक,युवक के पिता,मां और बहन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता जनसुनवाई के दौरान आई थी मेरे आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, शादी में प्रयागराज में तय हुई थी, और आना जाना शुरू हो गया, बातचीत के दौरान वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बना लिया उसका और शादी में 1 करोड रुपए की मांग किया न देने शादी करने से इनकार कर दिया, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गहनता से जांच की जा रही है।








