कौशाम्बी:डीएम,एसपी ने जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण,बंदियों से बाद कर उनकी सुविधाओं एवं समस्याओं की ली जानकारी,
यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार और डीएम डॉ0 अमित पाल ने जिला कारागार कौशाम्बी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों से बात कर उनकी सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली,साथ ही जेल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश पर रोक लगाने, तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।








