कौशाम्बी पुलिस ने भोर के लूटेरे गैंग किया पर्दाफाश,5 लुटेरे अरेस्ट,लूट का सामान बरामद

कौशाम्बी: कौशाम्बी पुलिस ने भोर के लूटेरे गैंग किया पर्दाफाश,5 लुटेरे अरेस्ट, लूट का सामान बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले सहित प्रयागराज जनपद में भोर में हो रही लूट की घटना का एसपी राजेश कुमार ने सोमवार को पर्दाफाश किया है। एसपी का दावा है कि इनके पास से लूट के शत प्रतिशत सामान भी बरामद हुए है।

एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने 5 लुटेरों को अरेस्ट किया है,इनके लूट करने का अंदाज व टाइमिंग बिल्कुल अलग रहती थी, जिसके चलते इन्हें भोर के लूटेरों का गैंग नाम दिया गया है। एसपी के अनुसार भोर में 4 से 5 बजे के बीच ये शातिर लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देते थे और बड़े ही आसानी से अपने अंजाम में सफल भी होते थे। ये लूटेरे ज्यादातर कौशाम्बी व प्रयागराज के बॉर्डर पर घटना को अंजाम देते थे।

चरवा व पिपरी थाना पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि तीन बाइकों पर पांच लोग किसी घटना को अंजाम देने निकले है इस पर दोनों थानों की पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम भी सतर्क हुई और भोर में चरवा थाना क्षेत्र में टीम ने इन भोर के लूटेरों गैंग के पांच लोगों को अरेस्ट किया, पुलिस ने जांच पड़ताल में इनके पास से तीन बाइक, दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 11 मोबाइल फोन, 5200 रुपये नगद बरामद किया है।

पकड़े गये आरोपियों की पहचान पुलिस ने सचिन पुत्र राम बहादुर निवासी रतगहाँ थाना चरवा ,सोनू उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश पासी निवासी भागलपुर मुंडेरा धूमनगंज प्रयागराज, सुजल उर्फ श्रेयजल भारतीया पुत्र कमलेश भारतीया निवासी चकिया प्रयागराज, अंकित पासी पुत्र सुरेंद्र पासी निवासी चकिया प्रयागराज, बाबू राइडर उर्फ ओमी पासी पुत्र झुलूर पासी निवासी चकिया के रूप में किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor