दावत में गये युवक का दूसरे दिन शाम को मिला शव,अनहोनी की आशंका पर साथी से पुलिस ने की पूछताछ

कौशाम्बी:दावत में गये युवक का दूसरे दिन शाम को मिला शव,अनहोनी की आशंका पर साथी से पुलिस ने की पूछताछ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवक का सड़क के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया,युवक रविवार रात दोस्त के साथ दावत में गया था। सोमवार शाम उसका शव घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिला। परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार रात हुई।सूचना पर पहुंची पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है।

घटना पश्चिभ शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब सरावां की है जहा के कृष्णा पासी (30) पुत्र धंधू अपने साथी सुरेश पासी (50) पुत्र रामदास निवासी कोइली का पुरवा के साथ रविवार रात लगभग 8 बजे स्कूटी से पास के गौरा गांव निमंत्रण में गए थे।रात तकरीबन 11 बजे दोनों वापस लौटे। कृष्णा पासी के अनुसार, उसने सुरेश पासी को कोइली का पुरवा गांव के बाहर छोड़ दिया था। इसके बाद कृष्णा अपने गांव पूरब सरावां चला गया।देर रात जब सुरेश अपने घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हुए।

सोमवार को दिनभर उसकी तलाश की गई। शाम को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच, गांव से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक युवक का लहूलुहान शव मिला था, जिसे पुलिस ने अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।पुलिस ने जब परिजनों को शव की फोटो दिखाई, तो मृतक की पत्नी राजरानी ने उसकी पहचान सुरेश के रूप में की। सुरेश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पांच बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की लिखा-पढ़ी में जुटी है।

पश्चिम शरीरा थाना प्रभारी हरीश तिवारी ने बताया कि शव को देखने पर प्राथमिक तौर पर यह एक दुर्घटना का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी।

वही परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की तो पुलिस ने पूछताछ के लिए साथ में गए कृष्णा को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor