भरवारी के दो स्कूल नहीं मानते शासन और डीएम का आदेश,स्कूल बंद होने के आदेश के बावजूद खुला रहा स्कूल

कौशाम्बी:भरवारी के दो स्कूल नहीं मानते शासन और डीएम का आदेश,स्कूल बंद होने के आदेश के बावजूद खुला रहा स्कूल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के निर्देश और डीएम डॉ0 अमित पाल के आदेश पर BSA कमलेंद्र कुशवाहा ने जिले भर के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 24 दिसम्बर से 26 दिसंबर तक बंद रखें के आदेश दिए है।

डीएम और BSA के आदेश को धता बताते हुए भरवारी कस्बे के दो स्कूल आज भज खोले गए है,ठंड,शीतलहर और कोहरे में भी मासूम बच्चे स्कूल आने को मजबूर हुए है और स्कूल आए हुए है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के सरस्वती बाल मंदिर भटपुरवा रोड और सरस्वती ज्ञान मंदिर नया बाजार शासन, डीएम और BSA के आदेश के बावजूद खोले गए,जबकि BSA कमलेंद्र कुशवाहा द्वारा जारी आदेश के साफ कहा गया है कि किसी भी बोर्ड के स्कूल नहीं खुलेंगे,यदि खुले मिले तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,लेकिन इन स्कूलों पर अब BSA क्या कार्रवाई करेंगे।

इस सम्बन्ध में BSA कमलेंद्र कुशवाहा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor