कौशाम्बी:आर्य पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया क्रिसमस डे,सैंटा क्लाज की ड्रेस में बच्चों ने की मस्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आर्य पब्लिक स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया।इस अवसर पर सैंटा क्लॉज ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक व स्टाफ को क्रिसमस और आगामी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें से नन्हे मुन्ने बच्चों की सैंटा क्लाज की ट्रेन शीर्षक का कार्यक्रम सभी का मन को मोह लिया ।सैंटा क्लाज द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट और कैंडी बांटी गई। बच्चों को पुरस्कार व उपहार का वितरण भी किया गया। इससे सभी बच्चे उत्साह में नजर आए।
विद्यालय के मैनेजर ऋषि कुशवाहा ने बच्चों को ईसा मसीह के जीवन से शिक्षा लेकर , सभी को प्रेम सद्भभावना साथ , मिलजुल कर रहने का संदेश दिया, प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए तथा अपने आसपास के गरीब बच्चों की यथा संभव मदद करनी चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।








