कौशाम्बी:अटल जी का ओजस्वी व्यक्तित्व,राष्ट्र सर्वोपरि का सिद्धांत और सुशासन के प्रति समर्पण सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा :सिद्धार्थ नाथ सिंह,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा चायल के ब्लॉक सभागार नेवादा में आयोजित अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री,शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह,काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अटल जी के स्मृति चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती मना रहे हैं। यह दिन केवल एक महान नेता का जन्मदिवस नहीं है,बल्कि भारत की लोकतांत्रिक चेतना,शालीन राजनीति और सुशासन की परंपरा का उत्सव है,उनका संपूर्ण जीवन ही सुशासन की जीवंत परिभाषा था ऐसा शासन जो नियमों से नहीं,मूल्यों से चलता है,जो अधिकार से नहीं,कर्तव्य से प्रेरित होता है।
काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का नाम सुनते ही मन अपने-आप श्रद्धा,सम्मान और आत्मीयता से भर जाता है। वे केवल एक व्यक्ति नहीं थे,बल्कि एक विचार,एक परंपरा और एक ऐसी प्रेरणा थे जो समय,सत्ता और परिस्थितियों से कहीं ऊपर थी। उन्होंने जिन-जिन पदों को सुशोभित किया,वे पद उनसे बड़े नहीं हुए बल्कि उनके व्यक्तित्व,उनके आचरण और उनके शब्दों ने हर पद को गरिमा दी। इसलिए वे सिर्फ वाजपेई नहीं थे,वे अटल थे अडिग,दृढ़ और विचारों में अमर हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि भारत की राजनीति में ऐसे नेता विरले ही मिलते हैं जिनकी उपस्थिति मात्र से लोकतांत्रिक संवाद का स्तर ऊँचा हो जाए,जिनकी वाणी में विचारों की गरिमा हो और जिनके व्यक्तित्व में संवेदनशीलता और दृढ़ता का अद्भुत संतुलन दिखाई दे,अटल ऐसे ही असाधारण व्यक्तित्व का नाम है जिन्होंने सत्ता या विपक्ष में सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। अटल जी ने कहा था,सत्ता का खेल तो चलेगा,सरकारें आएंगी,जाएंगी, पार्टियां बनेंगी,बिगड़ेगी लेकिन यह देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए इसी बात के साथ उन्हें पुनः श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा,वरिष्ठ नेता भोलेशंकर कुशवाहा,जितेंद्र मिश्रा,जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर सहित मण्डल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी,जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता उपस्थित रहें।








