भरवारी में अथक टीम का अथक प्रयास ,अथक ग्रामीण जन सेवा सीमित के कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगाकर बांटे कपड़े

कौशाम्बी: भरवारी में अथक टीम का अथक प्रयास ,अथक ग्रामीण जन सेवा सीमित के कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगाकर बांटे कपड़े,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को अथक ग्रामीण जन सेवा समिति की टीम ने कैंप लगाकर गरीबों को कपड़े वितरित किए।यह समिति पिछले लगभग 12 वर्षों से लगातार यह आयोजन कर रही है।

इस बार भी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर के लोगों द्वारा दान किए गए कपड़ों का निःशुल्क स्टॉल लगाया गया। यहां से गरीब और बेसहारा लोगों को कपड़े बांटे गए। कपड़े प्राप्त करने वाले लोगों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में ऐसे आयोजनों से गरीबों को काफी मदद मिलती है।

निःशुल्क कपड़ा वितरण के दौरान हर्षित केसरवानी, आकाश श्रीवास्तव, सानू कुशवाहा, मोहित सोनी, राज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण मौर्य, भगवान दीन साहू, वीरेंद्र त्रिपाठी, विनय पांडे, प्रशांत पांडे सहित अथक जन सेवा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor