कौशाम्बी
कौशाम्बी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से तालाब बने स्कूल,पानी के अंदर घुसकर स्कूल जा रहे बच्चे और टीचर,
कौशाम्बी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है।बारिश के चलते जहा एक ओर आम लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही गांवो में स्थित प्राथमिक स्कूलों की स्थिति खराब हो गई है।स्कूलों के परिसर में पानी भर गया है।पानी भर जाने से स्कूल तालाब के रुप मे तब्दील हो गए है।भारी बारिश के चकते स्कूलों की छतों से पानी रिसना शुरू हो गया है वही स्कूलों में पानी भर जाने से स्कूली बच्चे और अध्यापक पानी के अंदर घुसकर स्कूल पहुच रहे है।