कौशाम्बी: 23 जनवरी को होगा ब्लैक आउट और मॉकड्रिल का आयोजन,हवाई हमले से बचाव की दी जाएगी जानकारी,
यूपी के कौशाम्बी एडीएम (वि./रा.) शालिनी प्रभाकर की अध्यक्षता में एन.आई.सी. सभागार में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को ब्लैक आउट और मॉकड्रिल की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान एडीएम ने कहा कि 23 जनवरी को पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक सुरक्षा, आपदा मित्र, अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य, बिजली एवं होमगार्ड आदि विभाग प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान शाम 06 बजे चेतावनी के लिए सायरन बजाया जाएगा। मॉकड्रिल के दौरान लोगों को हवाई हमले और अन्य किसी आपात स्थिति से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने डॉ. संजय कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम आकाश सिंह व अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।








