डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मूरतगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण,शिकायतों के निस्तारण की प्रभावी अनुश्रवण करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी: डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मूरतगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण,शिकायतों के निस्तारण की प्रभावी अनुश्रवण करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, मूरतगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया।

डीएम ने तहसील दिवस पंजिका, आई.जी.आर.एस. पंजिका एवं जनसुनवाई पंजिका के अवलोकन के दौरान शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर अंकित न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी गिरिजेश प्रसाद से कहा कि शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय तथा शिकायतों के निस्तारण की प्रभावी अनुश्रवण किया जाय। मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाय।

उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूह के गठन की जानकारी प्राप्त करते हुए बी.एम.एम. से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष समूह का गठन किया जाय एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाय।

डीएम ने ए.पी.ओ. से मनरेगा के कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि विकसित भारत-रोजगार और आजीविका के लिए गांरटी मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी अधिनियम-2025 का प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, भरवारी से दूरभाष पर वार्ता कर पक्का तालाब का सौन्दर्यीकरण कराए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor