कौशाम्बी: प्रयागराज से जम्मू जा रही तेज रफ्तार मूरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में अचानक धुआँ उठने से हड़कंप,ट्रेन रुकते ही यात्री कूदकर भागे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दिल्ली–हावड़ा रेलमार्ग पर सुबह तेज रफ्तार मूरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के पहियों से धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।ट्रेन जैसे ही रुकी यात्री ट्रेन से उतरने लगे, रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह की है जहा सुबह लगभग दस बजकर पचास मिनट पर संभलपुर से जम्मूतवी जा रही 18309 मूरी एक्सप्रेस को सुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास इंजन से तीसरी जनरल बोगी के पहियों से ब्रेक शू जाम होने के चलते धुआं निकलता दिखाई दिया। धुआं देखते ही जनरल बोगी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।ट्रेन के पहिए से धुंआ उठने की सूचना पर ट्रेन को रोक दिया गया,ट्रेन के रुकते ही डर के कारण सभी यात्री बोगी से उतरकर स्टेशन परिसर में सुरक्षित स्थान की ओर चले गए।
गाड़ी रुकते ही स्टेशन पर मौजूद पोर्टर केशलाल, नन्हे अली और सफाई कर्मचारी मुलायम सिंह ने बिना देर किए अग्निशमन यंत्र की मदद से पहियों से उठ रही आग और धुएं पर काबू पा लिया।रेलवे तकनीकी टीम द्वारा जांच और मरम्मत के बाद ट्रेन को सुबह ग्यारह बजकर चौंतीस मिनट पर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान अन्य किसी ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।








