कौशाम्बी: डीएम ने की नगर-निकायों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा,ईओ चरवा एवं पश्चिम शरीरा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने एन.आई.सी सभागार में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत नगर-निकायों में कराए जा रहें कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य लम्बित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अधिकारियों को माह फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
डीएम ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी में 31 कार्य लम्बित पाए जाने पर अवर अभियंता को निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने एवं एडीएम शालिनी प्रभाकर को प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल, शौचालय एवं टाईलीकरण आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय।
डीएम ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत चरवा एवं पश्चिम शरीरा में कराए जा रहें कार्यो की समीक्षा के दौरान कार्यों में प्रगति न पाए जाने एवं कार्य में रूचि न लेने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अधिकारी चरवा एवं पश्चिम शरीरा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने 15वॉ वित्त आयोग, वंदन योजना, नगरोद्य योजना तथा सीवरेज व जल निकासी योजना के अन्तर्गत कराए जा रहें कार्यों की प्रगति की निकायवार समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्माण कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण करने, मौके पर भ्रमण करने एवं लापरवाह ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि इंटरलॉकिंग के कार्यों में स्ट्रेन्थ की जॉच अवश्य किया जाय तथा नालियों के निर्माण कार्य में उपयुक्त स्थान पर ड्रेन कवर अवश्य लगा हो, ताकि सफाई कार्य आसानी से हो सकें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियां को वेन्डिंग जोन बनवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम शालिनी प्रभाकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।








