कौशाम्बी में तेज रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी गाय से टकरा कर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड लगाकर हाइवे पर पलटी,बोलेरो सवार कई घायल

कौशाम्बी: कौशाम्बी में तेज रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी गाय से टकरा कर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड लगाकर हाइवे पर पलटी,बोलेरो सवार कई घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिलें में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी गाय से टकरा कर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड लगाकर हाइवे पर पलट गई,हादसे में बोलेरो सवार सभी 7 लोग घायल हो गए,जिनमें से एक छात्रा और चालक समेत दो अन्य लोगों को अधिक चोट आई है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल भेजवाया और गाड़ी को साइड लगवाकर रास्ता क्लियर कराया।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र की पेट्रोल पंप के पास की है जहा दी रात लगभग 11 बजे कानपुर से प्रयागराज के लिए एक बोलेरो गाड़ी से स्कूली छात्राओं सहित सात लोग जा रहे थे,जैसे ही वह कोखराज पेट्रोल पंप के पास पहुंचे अचानक सामने से एक गाय आ गई,गाय से टकराकर बोलेरो गाड़ी फिल्मी स्टाइल में कई राउंड लगाकर हाइवे कर पलट गई,गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मच गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गाड़ी से बाहर निकलवाया और घायलों को एंबुलेंस से नजदीक एक अस्पताल में भर्ती कराया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor