बेटे का इलाज कराने गई महिला के घर का ताला तोड़कर चोरी ने की लाखों की चोरी,गहने रुपए और CCTV का DVR भी उठा ले गए चोर

कौशाम्बी: बेटे का इलाज कराने गई महिला के घर का ताला तोड़कर चोरी ने की लाखों की चोरी,गहने रुपए और CCTV का DVR भी उठा ले गए चोर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरों ने एक्सीडेंट में घायल बेटे का इलाज कराने प्रयागराज गई विधवा महिला के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली है,चोरों ने घर के सभी कमरों और अलमारी के ताले तोड़े और घर में रखा हुआ 50 हजार नगदी और गहने चोरी कर ले गए,यही नहीं चोर घर पर लगे हुए CCTV कैमरे की DVR भी उठा ले गए।पड़ोसी की सूचना पर पहुंची महिला ने देखा तो उसके होश उड़ गए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा की रहने वाली महिला कमला देवी पत्नी स्वर्गीय चंदन लाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कक्षा 6 में पढ़ने वाले उसके 11 साल के बेटे प्रांजल का एक्सीडेंट में पैर टूट गया था,जिसका इलाज कराने के लिए वह प्रयागराज गई हुई थी,उसने अपने दो बच्चे को गांव भेज दिया था।

सुबह उनके पड़ोसी ने उनको सूचना दी कि उनके घर का गेट खुला हुआ है,जब वह घर पर आई तो उसने देखा कि पूरा घर चोर खंगाल ले गए,चोर कमरे और आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए नगदी 50 हजार और गहने सब चोरी कर ले गए है,उसका सब कुछ लुट गया।पीड़िता ने तत्काल डायल 112 और कोखराज थाना पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor