कौशाम्बी: विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय मूरतगंज में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय मूरतगंज में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता चल रही है।इस खेल प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मान सिंह इंटर कॉलेज की टीम विजई रही एवं कबड्डी( पुरुष ) प्रतियोगिता में महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज की टीम ने 13 पॉइंट से विजय प्राप्त की वही गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में भी महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचन्द्र की टीम ने 3 पॉइंट से विजय प्राप्त की।
इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश जयसवाल,प्रबंधक रामबाबू केसरवानी, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद केसरवानी, संचालक – हरिओम केशरवानी, हर्षित केशरवानी , जयप्रकाश सिंह ,मानसिंह इंटर कॉलेज के अध्यापक गिरजेश नारायण पाण्डेय, महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के अध्यापक अनिल द्विवेदी एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षको ने दोनों टीमों को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।








