करारी थाना पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के 02 वांछित को किया अरेस्ट

कौशाम्बी: करारी थाना पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के 02 वांछित को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले की करारी थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे दो युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने दोनो युवकों को न्यायालय पेश किया है।

करारी थाना पर गैंग लीडर मसूद पुत्र मकसूद निवासी अमीनपुर सवरों थाना करारी जनपद कौशाम्बी व उसके गैंग 02 अन्य साथियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इनके द्वारा अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु जानलेवा हमला करने जैसे अपराध कारित किए गए थे। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्त हेतु श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर निर्देशित किया गया था।

थाना करारी पुलिस टीम द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित वांछित आरोपी मसूद पुत्र मकसूद निवासी अमीनपुर सवरों थाना करारी जनपद कौशाम्बी व अनस पुत्र मकसूद अहमद निवासी अमीनपुर सवरों थाना करारी जनपद कौशाम्बी को ग्राम फरीदपुर सवरों रोड के पास से अरेस्ट कर लिया और विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor